जसपुर:एक गांव में अपनी बहन की मौत के बाद उसके लिए कब्र खोद रहे भाई की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. गांव में बहन और भाई का जनाजा एक साथ उठा, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है. बहन की मौत गंभीर बीमारी के चलते हुई थी. वहीं, देर शाम दोनों को अलग-अलग कब्रों में दफनाया गया.
जानकारी के मुताबिक ग्राम रामनगर वन निवासी नसरूद्दीन की 22 वर्षीय बेटी शहाना परवीन की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. शहाना की मौत होने के बाद परिजन कब्रिस्तान में कब्र खोदने के लिए गए थे. जिसमें शहाना का भाई मुकर्रम (25 वर्षीय) भी शामिल था. बताया जा रहा है कि कब्र की खुदाई के दौरान अचानक मुकर्रम की हालत बिगड़ी और वह गश खाकर कब्र में ही गिरा गया. जिसपर मौके पर मौजूद लोग मुकर्रम को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.