उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बहन के लिए कब्र खोद रहे भाई की मौत, एक साथ उठे दोनों के जनाजे - बहन के लिए कब्र खोद रहे भाई की मौत

जसपुर के एक गांव में उस वक्त मातम छा गया जब बहन की मौत के बाद उसके लिए कब्र खोद रहे भाई की भी मौत हो गई. जिसके बाद दोनों को अलग-अलग कब्रों में दफनाया गया.

बहन के शव को दफनाने के लिए कब्र खोद रहे भाई की हुई मौत.

By

Published : Oct 23, 2019, 8:41 PM IST

जसपुर:एक गांव में अपनी बहन की मौत के बाद उसके लिए कब्र खोद रहे भाई की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. गांव में बहन और भाई का जनाजा एक साथ उठा, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है. बहन की मौत गंभीर बीमारी के चलते हुई थी. वहीं, देर शाम दोनों को अलग-अलग कब्रों में दफनाया गया.

बहन के शव को दफनाने के लिए कब्र खोद रहे भाई की हुई मौत.

जानकारी के मुताबिक ग्राम रामनगर वन निवासी नसरूद्दीन की 22 वर्षीय बेटी शहाना परवीन की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. शहाना की मौत होने के बाद परिजन कब्रिस्तान में कब्र खोदने के लिए गए थे. जिसमें शहाना का भाई मुकर्रम (25 वर्षीय) भी शामिल था. बताया जा रहा है कि कब्र की खुदाई के दौरान अचानक मुकर्रम की हालत बिगड़ी और वह गश खाकर कब्र में ही गिरा गया. जिसपर मौके पर मौजूद लोग मुकर्रम को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:लोकसभा चुनाव में PM मोदी पर बरसी थी बाबा की कृपा, अब महाराष्ट्र CM ने भी जीत के लिए टेका मत्था

बताया जा रहा है कि मुकर्रम की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है. वहीं, गमगनीन माहौल में देर शाम मुकर्रम और उसकी चचेरी बहन को अलग-अलग कब्रों में दफनाया गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.
उधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकर्रम गांव में सैलून चलाता था. दो साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसका एक बेटा भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details