हरिद्वार: केरल में एक बेजुबान गर्भवती हथिनी मानव क्रूरता का शिकार हो गई. हथिनी को बारूद से भरा फल खिलाकर मार देने की घटना से पूरे देश में आक्रोश है. अपने मनोरंजन के लिए किए गए इस कृत्य पर इंसानियत शर्मसार हुई है. जिसे लेकर युवा इंसाफ मांग रहे हैं. इसी बीच जिले में अनोखे तरीके से आर्मी फॉर एनिमल के युवाओं ने हथिनी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
हरिद्वार: गंगा में दीप दान कर युवाओं ने केरल की हथिनी को दी श्रद्धांजलि - केरल सरकार से इंसाफ की मांग
केरल में एक बेजुबान गर्भवती हथिनी की हत्या पर देश में फैला आक्रोश अब केरल सरकार से इंसाफ की मांग कर रहा है. ऐसे में हरिद्वार के आर्मी फॉर एनिमल के युवाओं ने हथिनी के लिए गंगा में दीप दान कर श्रद्धांजलि दी है. साथ ही हथिनी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
बता दें कि केरल में हथिनी की निर्मम हत्या से पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश है. हरिद्वार में आर्मी फॉर एनिमल के युवाओं ने हथिनी के लिए इंसाफ की मांग करते हुए अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी. युवाओं ने केरल सरकार से हथिनी के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. ऐसे में युवाओं ने आज गंगा घाट पर इकठ्ठा होकर अपने हाथों को लाल रंग से रंगकर हथिनी की हत्या पर अफसोस जताया. साथ ही हथिनी के लिए गंगा में दीप दानकर श्रद्धांजलि दी है.