लक्सर: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या 412 पहुंच चुकी है. वहीं लक्सर क्षेत्र के अलावलपुर गांव में भी एक युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
बता दें लक्सर क्षेत्र के अलावलपुर गांव में मिला कोरोना संक्रमित मरीज इलियास की उम्र 20 साल है. इलियास 19 तारीख को मुंबई से बस से लक्सर आया था. वहीं लक्सर क्षेत्र में अब कोरोना के 6 मरीज हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर इलियास को देर रात ही हरिद्वार आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया. वहीं अलावलपुर गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. साथ ही गांव में किसी के आने और जाने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है. गांव की सीमा पर पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है.