उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मुंबई से लक्सर आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव - haridwar isolation center

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लक्सर क्षेत्र के अलावलपुर गांव में भी एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये युवक मुंबई से आया था.

laksar news
लक्सर में एक युवक कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : May 27, 2020, 3:33 PM IST

लक्सर: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या 412 पहुंच चुकी है. वहीं लक्सर क्षेत्र के अलावलपुर गांव में भी एक युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

लक्सर में एक युवक कोरोना पॉजिटिव.

बता दें लक्सर क्षेत्र के अलावलपुर गांव में मिला कोरोना संक्रमित मरीज इलियास की उम्र 20 साल है. इलियास 19 तारीख को मुंबई से बस से लक्सर आया था. वहीं लक्सर क्षेत्र में अब कोरोना के 6 मरीज हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर इलियास को देर रात ही हरिद्वार आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया. वहीं अलावलपुर गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है. साथ ही गांव में किसी के आने और जाने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है. गांव की सीमा पर पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:चमोली: बांजियाणी के जंगल में गुलदार की दस्तक से दहशत

डॉक्टर दुष्यंत चौधरी ने बताया कि यह मरीज मुंबई से आया था. इसको घर में ही क्वारंटाइन किया गया था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हरिद्वार के आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है. साथ ही पूरे परिवार को दोबारा से क्वारंटाइन किया गया है. पूरे गांव को सील भी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details