हरिद्वार:जिले में हाईवे पर सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार देर रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में गलत दिशा में हाईवे पर चढ़ना एक बाइक सवार की जान पर भारी पड़ गया. विपरीत दिशा से आ रही कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
शॉर्टकट के चक्कर में हरिद्वार में हादसा, बाइक सवार युवक ने गंवाई जान
सड़कों पर शॉर्टकट लेना जान पर भारी पड़ जाता है. ऐसी ही दुर्घटना हरिद्वार में हुई है. लंबा रास्ता छोड़ डिवाइडर से शॉर्टकट लेने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई. हादसा बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुआ.
थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बहादराबाद बाईपास स्थित जया मैक्सवेल अस्पताल के पास रुड़की की ओर से अपनी बाइक पर आ रहे नौशाद 32 वर्ष को रोहाल्की बहादराबाद अपनी ससुराल जाना था. इस कारण घूम कर आने के बजाय उसने हाईवे पर बने डिवाइडर को ही क्रॉस कर लिया. इसी दौरान हरिद्वार की ओर से रुड़की की ओर जा रही एक डिस्कवर गाड़ी ने बाइक को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: दोस्तों संग नहाने गया युवक गंगा नदी में बहा, गोताखोरों को नहीं मिला कोई सुराग
टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के तमाम एयर बैलून मौके पर ही खुल गए, जबकि बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहनों को फिलहाल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यदि बाइक सवार गलत दिशा में बाइक को लेकर हाईवे पर नहीं आता, तो यह दुर्घटना नहीं घटित होती. सिर्फ थोड़ा सा लंबा रास्ता तय ना करना पड़े, इसके लिए बाइक सवार ने शॉर्टकट को अपनाया जो उसकी जान पर भारी पड़ गया.