हरिद्वार: शनिवार को केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में हरिद्वार युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने ज्वालापुर जटवाड़ा पुल-वाल्मीकि घाट पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने गंगा घाट पर केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलने की शपथ ली. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा केंद्र सरकार लगातार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर झूठ बोल रही है.
इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गंगा घाट पर धरना प्रदर्शन करते हुए आर्थिक नीतियों, सीएए और एनआरसी के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर ने कहा कि मोदी सरकार देश को बांटने वाले कानून ला रही है. देश में फैली बेरोजगारी और मंहगाई पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. भाजपा देश को सिर्फ हिंदू-मुस्लिम में बांटने में लगी है.
पढ़ें-मेडिकल टूरिज्म का हब बनेगा ऋषिकेश AIIMS, विदेशों से भी सस्ता होगा इलाज