हरिद्वार: देशभर में ठंड अपना प्रकोप दिखा रहा है. ठंड की वजह से लोग अपने घरों से भी बाहर निकलने से घबरा रहे हैं. ठंड इतनी ज्यादा है कि गर्म कपड़े पहनने के बावजूद भी लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं. वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने इस हाड़कंपा देने वाली ठंड से बचने के कई उपाय बताए हैं. आखिर क्या हैं बाबा रामदेव के वह देसी नुस्खे देखिए हमारी इस रिपोर्ट में.
ये हैं बाबा के उपाय
बाबा रामदेव का कहना है कि ठंड के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, क्योंकि ठंड की वजह से ब्लड सरकुलेशन कम हो जाता है. इससे लोगों को काफी तकलीफ होती है और ठंड में सर्दी जुकाम होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. जिन लोगों को अर्थराइटिस है वो हल्दी, मेथी, और सोंठ का पाउडर बनाकर सुबह-शाम एक-एक चम्मच लें.
इसके साथ ही एलोवेरा का जूस भी पिए और दूध में शिलाजीत और हल्दी डालकर पीएं इससे अर्थराइटिस वाले लोगों को फायदा मिलेगा. साथ ही अस्थमा, कफ, एलर्जी और दमा से ग्रसित लोगों के लिए भी यह काफी फायदेमंद साबित होगा. बाबा रामदेव का कहना है कि सासरी और गिलोय का काढ़ा पीने से ठंड का प्रकोप ही नहीं रहता.
पढ़ें-पिथौरागढ़: पंचाचूली की चोटियों पर बर्फीला तूफान, हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी ITBP मुस्तैद