हरिद्वार:सनातन धर्म और भारत राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने सनातन धर्म के सर्वोच्च धर्माचार्यों को अपने और अपने शिष्यों के रक्त से लिखा पत्र दिया. इस पत्र में सनातन धर्म और सनातन धर्म को मानने वालों की रक्षा करने का अनुरोध किया गया है. यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने ये पत्र सभी पीठों के जगद्गुरु शंकराचार्यों,अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष, सभी अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वरों और अखाड़ों के पदाधिकारियों को लिखा है.
धर्माचार्यों को लिखे रक्त पत्र के बारे में बताते हुए यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने कहा कि आज देश में इस्लामिक जिहादियों के हौसले बढ़ चुके हैं. वे खुलेआम देश को बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं उनको हर तरफ से इस काम के लिए मदद मिल रही है, जोकि सनातन धर्म और भारत के लिए विनाशकारी है. उन्होंने कहा ये लोग संगठित रूप से जगह-जगह हिन्दुओं की हत्या कर रहे हैं. सरकारें इस्लामिक जिहादियों के हौसलों के सामने प्रभावहीन दिखाई पड़ रही हैं. ऐसे में हिन्दू समाज के युवाओं का मनोबल टूट रहा है.