उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

घरेलू विवाद: महिला ने खुद पर लगाई आग, हायर सेंटर रेफर - प्रतापपुर गांव

लक्सर में एक दंपत्ति के बीच हुए विवाद के चलते महिला ने ज्वलनशील पदार्थ खुद पर डालकर आग लगा ली. गंभीर हालत में महिला को लक्सर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

महिला ने ज्वलनशील पदार्थ खुद पर डालकर लगाई आग.

By

Published : Oct 9, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 5:36 PM IST

लक्सर:एक दंपत्ति के बीच हुआ घरेलू विवाद महिला के लिए जान लेवा साबित हो गया. महिला के गंभीर रूप से झुलसने पर उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी पवन सिंह और उसकी पत्नी रानी के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके चलते पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी. जिससे आक्रोश में आकर पत्नी ने घर में रखा ज्वलनशील पदार्थ खुद पर डालकर आग लगा ली. साथ ही महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया.

महिला ने खुद को लगाई आग.

यह भी पढ़ें:सीएम त्रिवेंद्र ने डोइवाला को दी विकास कार्यों की सौगात, कहा- आदर्श बनेगी विधानसभा

आसपास के ग्रामीण शोर-शराबे की आवाज सुनकर मौके पर एकत्रित हुए और काफी मुश्किलों के बाद कमरे का दरवाजा खोल कर महिला को बाहर निकाला. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद रयासी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की.

इस दौरान गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए लक्सर के सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, लक्सर के सरकारी अस्पताल के चिकित्सक रविकांत ने बताया कि महिला 50 प्रतिशत से अधिक जल चुकी है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस पर उसे हरिद्वार जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है.

Last Updated : Oct 9, 2019, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details