हरिद्वार:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट पिता बने हैं. अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. इसकी जानकारी खुद विराट कोहली ने ट्वीट कर दी थी. देश की जनता अनुष्का और विराट कोहली को बधाई दे रही हैं. तो वहीं, हरिद्वार से अनुष्का और विराट कोहली का गहरा नाता रहा है.
अनुष्का शर्मा के गुरु अनंत बाबा का आश्रम हरिद्वार में है. कोई भी शुभ कार्य होता है या अनुष्का और विराट को कोई भी परेशानी होती है, तो वह सीधा हरिद्वार अपने गुरु के आश्रम अनंत धाम पहुंचते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बेटी के नामकरण संस्कार के लिए भी हरिद्वार के अनंत बाबा के आश्रम आएंगे, क्योंकि अनुष्का कोई भी कार्य करती है तो अपने गुरु का आशीर्वाद जरूर लेती हैं.