उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

बेटी के नामकरण संस्कार के लिए हरिद्वार के इस आश्रम आएंगे विराट और अनुष्का - हरिद्वार हिंदी न्यूज

बेटी को जन्म के बाद अनुष्का और विराट कोहली हरिद्वार अनंत बाबा के आश्रम पहुंचेंगे. माना जा रहा है कि यहीं पर बेटी का नामकरण कराएंगे.

Haridwar Hindi News
Haridwar Hindi News

By

Published : Jan 12, 2021, 5:08 PM IST

हरिद्वार:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट पिता बने हैं. अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. इसकी जानकारी खुद विराट कोहली ने ट्वीट कर दी थी. देश की जनता अनुष्का और विराट कोहली को बधाई दे रही हैं. तो वहीं, हरिद्वार से अनुष्का और विराट कोहली का गहरा नाता रहा है.

हवन-पूजन में हिस्सा लेतीं अनुष्का.

अनुष्का शर्मा के गुरु अनंत बाबा का आश्रम हरिद्वार में है. कोई भी शुभ कार्य होता है या अनुष्का और विराट को कोई भी परेशानी होती है, तो वह सीधा हरिद्वार अपने गुरु के आश्रम अनंत धाम पहुंचते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बेटी के नामकरण संस्कार के लिए भी हरिद्वार के अनंत बाबा के आश्रम आएंगे, क्योंकि अनुष्का कोई भी कार्य करती है तो अपने गुरु का आशीर्वाद जरूर लेती हैं.

अनंत बाबा के आश्रम में मौजूद अनुष्का शर्मा.

पढ़ें- विराट बने पिता, अनुष्का ने दिया बेबी गर्ल को जन्म

बेटी को जन्म देने के बाद अनुष्का और विराट कोहली के फैन भी काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर उनको बधाई दे रहे हैं. बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को दोपहर में एक नन्ही सी बेटी को जन्म दिया है. ये इस कपल का पहला बच्चा है. आपको बता दें कि कोहली मैटरनिटी लीव लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौट आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details