उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ग्रामीणों के लिए इंटरनेट बैकिंग बनी मुसीबत, अव्यस्थाओं पर जमकर की नारेबाजी - उत्तराखंड न्यूज

इंटरनेट बैंकिंग रायसी गांव के लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. वहीं, बैंक की अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा पड़ा और उन्होंने बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

luxor
बैंक के खिलाफ प्रदर्शन.

By

Published : Jan 16, 2020, 5:34 PM IST

लक्सर:रायसी क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक के कर्मचारियों पर ग्राहकों को जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बैंक कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए बैंक के बाहर हंगामा किया. साथ ही यहां व्यवस्था में सुधार की मांग की. वहीं, बैंक प्रबंधक गुरविंदर सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और उन्हें जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन भी दिया.

बैंक कर्मचारियों के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड विधेयक को लेकर फिर सड़कों पर उतरे तीर्थ पुरोहित, PM मोदी से दखल की मांग

लक्सर के रायसी स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में आस-पास के गांवों के लोगों के भी बैंक खाते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बैंक में इंटरनेट बैकिंग व्यवस्था लागू होने के बाद से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन घंटों तक बैंक में काम बाधित रहता है. कर्मचारियों द्वारा अकसर इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने की बात की जाती है.

इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक के कर्मचारी जानबूझकर ग्रामीणों को कभी कनेक्टिविटी तो कभी दूसरे बहाने बनाकर टालते रहते हैं. ऐसे में छोटे-छोटे कामों के लिए भी लोगों को बैंक में कई चक्कर लगाने पड़ते हैं. जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश था. ऐसे में उन्होंने बैंक के बाहर नारेबाजी करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details