हरिद्वार: कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन जारी है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार और प्रशासन युद्ध स्तर पर प्रयासरत है. वहीं लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए दिन रात पुलिस प्रशासन सड़कों पर है और लोगों को जागरूक कर रहा है.
इस क्रम में अब हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र रानी माजरा और आस-पास के कई गांव के लोग अपने-अपने गांव की सरहद पर पहरा दे रहे हैं. जिससे गांव में किसी भी ऐसे बाहरी व्यक्ति का प्रवेश ना हो सके जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो. वहीं इन ग्रामीणों द्वारा अपने कार्य से आने वाले लोगों को मास्क पहनने और सैनेटाइजर का उपयोग करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
कोरोना वायरस संक्रमण न फैले, इसके लिए अपने गांव के बाहर पहरा दे रहे ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए दिन-रात मेहनत की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपने गांव में मेहनत कर सकते हैं और अपने गांव को सुरक्षित रख सकते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनका मकसद किसी को परेशान करना नहीं है, लेकिन किसी अनजान व्यक्ति को गांव में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.