हरिद्वार में कार और ऑटो में भीषण टक्कर, दो की मौत, 9 घायल - accident in haridwar
2019-06-02 13:04:57
हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के शिव मूर्ति चौक के पास एक ऑटो की टक्कर सामने से आ रही कार से हो गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.
हरिद्वार: कोतवाली क्षेत्र के शिव मूर्ति चौक के पास एक कार और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, नौ लोग घायल हो गए.
हरिद्वार के कोतवाली क्षेत्र के शिव मूर्ति चौक के पास एक ऑटो की टक्कर सामने से आ रही कार से हो गई. घटना में ऑटो चालक और एक महिला की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं, पुलिस ने बताया कि घटना में ऑटो चाल मनोज कुमार(42 वर्ष) और सत्या देवी(50 वर्ष) की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक मनोज कुमार ज्वालापुर का रहने वाला था. जबकि, मृतक महिला पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली थी.