हरिद्वार: प्रदेश में कोरोना के दो नये मामले सामने आये हैं. ये दोनों ही मामले रुड़की से सामने आये हैं. इनमें से एक भगवानपुर की रहने वाली महिला है, जबकि दूसरा हाथरस का रहने वाला एक युवक है, जो कि ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर काम करता है. दोनों ही संक्रमित जमाती बताये जा रहे हैं. फिलहाल दोनों मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है. इन दो मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 42 हो गया है.
हरिद्वार सीएमओ डॉक्टर सरोज नैथानी ने बताया कि भगवानपुर की रहने वाली महिला के पति पहले पॉजिटिव आये जमाती का दोस्त हैं. उन्होंने बताया महिला के पति की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं युवक के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि युवक और उसके चार साथियों को एहतियात के तौर पर रिलीफ कैंप में रखा गया था. जिसके बाद युवक में कोरोना की पुष्टि हुई. 24 वर्षीय इस युवक को अब मेला अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन दो मामलों के साथ हरिद्वार में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हो गई है.