हरिद्वार: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अच्छी रैंक लाने के लिए राष्ट्रीय उत्पादकता क्षेत्रीय परिषद कानपुर अब नगर निगम हरिद्वार को विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराएगा. इसके लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन धर्मनगरी में किया जाएगा. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद नगर निगम हरिद्वार को कचरे के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ, कचरे को रीसाइकल करना, कचरे से ऊर्जा निर्माण और कचरे से सड़क निर्माण के बारे में जानकारी देगा. साथ ही स्थानीय लोगो को भी स्वच्छ्ता के लिए जागरुक किया जाएगा.
हरिद्वार पहुंचे राष्ट्रीय उत्पादकता क्षेत्रीय परिषद कानपुर के निदेशक रामेश्वर दुबे ने कहा कि उत्तराखंड में सबसे पहले हरिद्वार नगर निगम को चुना गया है, जहां कार्यशाला किया जाना है. इस कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरुक करना है. इस कार्यशाला में केमिकल की वजह से प्रदूषण, लगातार बन रही बिल्डिंग की वजह से प्रदूषण, बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण सहित अन्य विषयों की जानकारी देने के लिए 6 एक्सपर्ट को बुलाया गया है. यह 2 दिन की कार्यशाला है, जिसमें लोगों को जागरुक कर स्वच्छता के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए जाएंगे.