उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार में स्वच्छता को लेकर होगी दो दिवसीय कार्यशाला, एक्सपर्ट देंगे जानकारी - स्वच्छता सर्वेक्षण 2020

हरिद्वार में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अच्छी रैंक लाने के लिए राष्ट्रीय उत्पादकता क्षेत्रीय परिषद कानपुर अब नगर निगम हरिद्वार को विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराएगा.

स्वच्छता को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला.

By

Published : Sep 10, 2019, 8:26 AM IST

हरिद्वार: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अच्छी रैंक लाने के लिए राष्ट्रीय उत्पादकता क्षेत्रीय परिषद कानपुर अब नगर निगम हरिद्वार को विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराएगा. इसके लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन धर्मनगरी में किया जाएगा. राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद नगर निगम हरिद्वार को कचरे के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ, कचरे को रीसाइकल करना, कचरे से ऊर्जा निर्माण और कचरे से सड़क निर्माण के बारे में जानकारी देगा. साथ ही स्थानीय लोगो को भी स्वच्छ्ता के लिए जागरुक किया जाएगा.

स्वच्छता को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला.

हरिद्वार पहुंचे राष्ट्रीय उत्पादकता क्षेत्रीय परिषद कानपुर के निदेशक रामेश्वर दुबे ने कहा कि उत्तराखंड में सबसे पहले हरिद्वार नगर निगम को चुना गया है, जहां कार्यशाला किया जाना है. इस कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरुक करना है. इस कार्यशाला में केमिकल की वजह से प्रदूषण, लगातार बन रही बिल्डिंग की वजह से प्रदूषण, बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण सहित अन्य विषयों की जानकारी देने के लिए 6 एक्सपर्ट को बुलाया गया है. यह 2 दिन की कार्यशाला है, जिसमें लोगों को जागरुक कर स्वच्छता के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए जाएंगे.

पढ़ें:सरदार भगत सिंह राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में शुभम ने मारी बाजी

वहीं, हरिद्वार नगर निगम के एमएनए उदय सिंह राणा का कहना है कि स्वच्छता को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में 2016 में जो रूल बनाए गए थे, उसी को लेकर यहां पर कई एक्सपर्ट आएंगे. ये एक्सपर्ट लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करेंगे. पहले फेज में स्वच्छ भारत अभियान, नमामि गंगे, एमजीओ और नगर निगम से जुड़े लोगों को समझाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details