हरिद्वारःप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पिछले 4 महीने से बंद पड़े मनसा देवी मंदिर रोपवे को शुरू करने की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने शुक्रवार को धरना दिया. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले इस धरने में अपर बाजार रोड के कई व्यापारी शामिल हुए. इस दौरान व्यापारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
बंद मनसा देवी मंदिर रोपवे को शुरू करने की मांग करते हुए व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कारण चाहे कुछ भी हो, लेकिन मनसा देवी रोपवे बंद होने से उनका कामकाज ठप हो गया है. छोटे-बड़े दुकानदार आर्थिक मंदी झेल रहे हैं. व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही मनसा देवी रोपवे को शुरू किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.