उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वारः व्यापारियों ने की मनसा देवी रोपवे शुरू करने की मांग, दिया धरना - प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल का धरना

मनसा देवी रोपवे शुरू करने की मांग को लेकर हरिद्वार के व्यापारियों ने धरना दिया. व्यापारियों ने मांग न माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Haridwar
हरिद्वार

By

Published : Aug 13, 2021, 4:39 PM IST

हरिद्वारःप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पिछले 4 महीने से बंद पड़े मनसा देवी मंदिर रोपवे को शुरू करने की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने शुक्रवार को धरना दिया. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले इस धरने में अपर बाजार रोड के कई व्यापारी शामिल हुए. इस दौरान व्यापारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

बंद मनसा देवी मंदिर रोपवे को शुरू करने की मांग करते हुए व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कारण चाहे कुछ भी हो, लेकिन मनसा देवी रोपवे बंद होने से उनका कामकाज ठप हो गया है. छोटे-बड़े दुकानदार आर्थिक मंदी झेल रहे हैं. व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही मनसा देवी रोपवे को शुरू किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

व्यापारियों ने की मनसा देवी रोपवे शुरू करने की मांग

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर: भैंसा गाड़ी में बैठकर महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि पिछले 4 महीने से बंद पड़े रोपवे के कारण हजारों व्यापारियों के परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. स्थानीय प्रशासन, नगर निगम सहित उत्तराखंड शासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. दर्शन के लिए आने वाले मां के लाखों भक्त निराश होकर वापस चले जा रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब भी राज्य सरकार नहीं जागी तो इसके बाद क्रमिक अनशन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details