उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गर्मी बरपा रही कहर, निजात पाने के लिए गंगा घाटों पर लगा पर्यटकों जमावड़ा - उत्तराखंड न्यूज

इन दिनों जो लोग हरिद्वार आ रहे है वे गंगा के प्रति आस्था को लेकर कम बल्कि झुलसती गर्मी से अपने शरीर को आराम देने के लिए आ रहे हैं. यहां पहुंचकर लोग घंटों गंगा जल में रहकर शरीर की तपिश को दूर करने में लगे हैं.

गंगा घाटों पर लग लगा पर्यटकों की भीड़.

By

Published : May 31, 2019, 9:21 PM IST

हरिद्वार:देशभर में गर्मी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी से निजात पाने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके अपना रहा है. जहां कुछ लोग ठंडक पाने के लिए हिलस्टेशनों की ओर रुख कर रहे हैं. वहीं, धर्मनगरी हरिद्वार में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है.

आम तौर पर हरिद्वार आस्था और गंगा के लिए जाना जाना जाता है. लेकिन इन दिनों यहां पर्यटक हरकी पैड़ी में वाटर पार्क में गर्मी से निजात पाने के लिए भी पहुंच रहे हैं. इसके अलावा हरिद्वार के तमाम गंगा घाटों पर भी स्थानीय लोगों और यात्रियों का जमावड़ा देखा जा सकता है.

गंगा घाटों पर लग लगा पर्यटकों की भीड़.

पढ़ें-हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, विभाग के खिलाफ FIR दर्ज

इन दिनों जो लोग हरिद्वार आ रहे है वे गंगा के प्रति आस्था को लेकर कम बल्कि झुलसती गर्मी से अपने शरीर को आराम देने के लिए आ रहे हैं. यहां पहुंचकर लोग घंटों गंगा जल में रहकर शरीर की तपिश को दूर करने में लगे हैं. इनमे बड़ी संख्या में दिल्ली, पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के लोग शामिल हैं जो चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए देवभूमि की ओर रुख कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस बार काफी गर्मी पड़ रही है. जिससे निजात पाने के लिए लोग वाटर पार्क और नदियों की ओर जा रहे हैं.

पढ़ें-मोदी कैबिनेट में निशंक को मिली अहम जिम्मेदारी, मानव संसाधन विकास मंत्री का मिला पद

गर्मियों के मौसम में भारी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक हरिद्वार का रुख करते हैं. जिसका एक बड़ा कारण गंगा का ठंडा पानी है. पानी के दीवाने सुबह से रात तक गंगा में गोते लगाकार गर्मी से राहत महसूस करने में लगे हैं. अब देखना ये होगा की गर्मी कबतक लोगों को ऐसे ही परेशान करती रहेगी. क्योंकि इस बार गर्मी अपने चरम पर है

ABOUT THE AUTHOR

...view details