उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार में तीन जेब कतरी गिरफ्तार, सफाई से काटती थीं तीर्थयात्रियों की पॉकेट - हरिद्वार अपराध समाचार

अभी तक आपने फिल्मों में ही महिला जेब कतरों के बारे में देखा सुना होगा. हरिद्वार में सचमुच की महिला जेब कतरी पकड़ी गई हैं. पुलिस को कई दिन से तीर्थयात्रियों की जेब कटने की शिकायतें मिल रही थी. इस पर अभियान चलाया गया तो जेब काटने वाली तीन महिलाएं पकड़ी गई हैं.

Haridwar crime news
हरिद्वार अपराध समाचार

By

Published : May 23, 2022, 7:46 AM IST

हरिद्वार:इन दिनों यात्रा सीजन चल रहा है. इस कारण बड़ी संख्या में तीर्थयात्री हरिद्वार आ रहे हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आदमी ही नहीं अब महिलाएं भी जेब काटने में उस्ताद हो गई हैं. कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने लोगों की जेब काटने वाली तीन शातिर जेब कतरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से जेब काटने में प्रयुक्त ब्लेड बरामद किए हैं.

कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि गंगा किनारे के कई घाटों पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की जेबें काटी जा रही हैं. शिकायत के बाद इन घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों और जेबकतरों आदि की चेकिंग करते हुये प्रभावी कानूनी कार्रवाई की गई. एसीपी के आदेश पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घाटों, मन्दिरों एवं हरकी पैड़ी क्षेत्र में चेकिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें:नेवी ऑफिसर की प्रॉपर्टी हड़पने का मामला, मास्टरमाइंड मोना दिल्ली से गिरफ्तार

पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग में परमार्थ घाट की सीढ़ियां, सप्तऋषि, कोतवाली नगर हरिद्वार से महिला आरोपियों लक्ष्मी, कोमल, गायत्री निवासी झुग्गी झोपड़ी रोड़ी बेलवाला को पकड़ा. तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से जेब काटने में प्रयुक्त ब्लेड बरामद हुए हैं. पूछताछ में उन्होंने कुबूला कि वे अब तक कई लोगों की जेब काट चुकी हैं. पुलिस तीनों का चालान कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है. तीनों महिलाएं भीड़भाड़ वाले इलाकों में एक साथ मिलकर जेब काटने की वारदातों को अंजाम देती थीं. इनकी अन्य महिला साथियों की भी तलाश में पुलिस जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details