हरिद्वार: अपराधियों के हौसले अब इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वह घरों में चोरी की वारदातों को भी अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. ज्वालापुर की दुर्गा विहार कॉलोनी में चोरों ने एक घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व 15 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर लिया. परिवार सोता रह गया और चोर जेवर नकदी समेट कर फरार हो गए. नीद खुलने पर घटना का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर में सराय क्षेत्र की दुर्गा विहार कॉलोनी निवासी अजय प्रताप सिंह ने पुलिस को मंगलवार शाम दी तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार सहित घर में सोया हुआ था. तभी चोरों ने अलमारी से तीन अंगूठियां, चार जोड़ी कुंडल, चार जोड़ी पायजेब, बच्चों के दो जोड़ी पायजेब, गले के दो पेन्डल व 15 हजार की नकदी चोरी कर ली.
परिवार के जागने पर सामान बिखरा मिला. तब चोरी का पता चला और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने चोरों का हुलिया जानने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार पुलिस को स्नेचरों की खुली चुनौती, चंद घंटे में दो महिलाओं की चेन लूटी
वहीं हमेशा कांवड़ के दौरान आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगी रहती थी. लेकिन इस बार कांवड़ के दौरान भी अपराधियों ने कावड़ियों के वेश में पहुंच चोरी-चकारी की कई घटनाओं को अंजाम दिया. इनमें से अधिकतर में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. कोतवाली हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में भी हुई लाखों की चोरी का अभी तक पुलिस खुलासा करना तो दूर कोई पुख्ता सुराग तक पता नहीं लगा पाई है.
रामनगर वन भूमि संरक्षण कार्यालय से पंखे चोरी करते पकड़ा: रामनगर वन विभाग के भूमि संरक्षण कार्यालय में वन कर्मियों ने पंखे चोरी करते एक चोर को पकड़ा. चोर इतना शातिर निकला कि वो खुद को छुड़ाकर भाग गया. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. डीएफओ ने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को चोर के खिलाफ तहरीर सौंपी है. बता दें कि रामनगर भूमि संरक्षण के डीएफओ नवीन चंद्र पंत ने बताया कि बीते कुछ दिनों से कबाड़ बेचने वाला एक चोर कार्यालय पर नजर बनाए हुआ था. जिसके बाद वन कर्मियों को आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे.
उन्होंने बताया कि वनकर्मियों के खाना खाने के दौरान एक चोर कार्यालय में घुस आया. चोरी की नीयत से कई पंखों और लोहे के सामान को इकट्टा करने लगा. इस दौरान वनकर्मियों ने चोर को देख लिया. चोर वनकर्मियों को देखकर भागने लगा. जिसको वनकर्मियों द्वारा पकड़ लिया गया. चोर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन इस दौरान चोर मौका पाकर भाग निकला. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UKSSSC Paper Leak: रामनगर एसीजेएम कोर्ट का सहायक कनिष्ठ गिरफ्तार, आरोपी का जीजा भी हो चुका है अरेस्ट