उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

प्रत्याशियों के नामांकन में होलाष्टक बना रोड़ा, 20 तरीख तक रहेगा इसका प्रभाव - होलाष्टक

हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि होलाष्टक में किसी भी प्रकार का शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इस दौरान किया गया कोई भी नया कार्य कभी सिद्ध नहीं होता.

होलाष्टक की वजह से नहीं दाखिल हो रहा नामांकन

By

Published : Mar 19, 2019, 11:23 PM IST

हरिद्वार:भले ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई हो, लेकिन लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता नामांकन करने से अभी झिझक रहे हैं. जिस वजह से अभी तक किसी भी बड़े नेता ने नामांकन नहीं किया है.

दरअसल लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों के लिए इस बार होलाष्टक रोड़ा बन गया है. 14 मार्च से शुरू हुआ होलाष्टक आगामी 20 मार्च तक रहेगा. जिस दौरान लोकसभा प्रत्याशी नामांकन करने से बच रहे हैं.

हिंदू धर्म के अनुसार ऐसा माना जाता है कि होलाष्टक में किसी भी प्रकार का शुभ कार्य नहीं किया जाता है. इस दौरान किया गया कोई भी नया कार्य कभी सिद्ध नहीं होता. ज्योतिष आचार्यों की मानें तो फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी से होलाष्टक शुरू हो जाता है.

होलाष्टक की वजह से नहीं दाखिल हो रहा नामांकन

इस बार होलाष्टक 14 मार्च से शुरू हुआ जोकि 20 मार्च को होलिका दहन के साथ खत्म होगा. पंडितों की मानें तो अगर कोई व्यक्ति इस दौरान शुभ कार्य करता भी है तो उसके परिणाम अच्छे नहीं होते. इसी वजह से नेता अभी नामांकन करने से बचते नजर आ रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि 20 मार्च को होलाष्टक खत्म होने के बाद नामांकन में तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details