हरिद्वार: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा साईबाबा के जन्म स्थान को लेकर दिये गये बयान के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से इस मामले पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हरिद्वार में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गये हैं. रविवार को उत्तराखंड तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति ने शिवसेना और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को मामले में हस्तक्षेप करने को लेकर ज्ञापन भेजा है.
इस दौरान उत्तराखंड तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा महाराष्ट्र सरकार शिरडी मंदिर पर बेतुकी बयानबाजी कर भ्रम फैलाने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा इसके विरोध में तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-विदेश के साईं भक्तों की श्रद्धा व आस्था को ध्यान में रखते हिए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कार्रवाई करें.