हरिद्वार:मातृ सदन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने गंगा की निर्मलता और अविरलता से जुड़ी छ: सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन की घोषणा कर दी है. बता दें कि इन्हीं मांगो को लेकर स्वामी शिवानंद की शिष्या साध्वी पद्मावती पिछली 15 दिसंबर और शिष्य आत्मबोधानंद 30 जनवरी से अनशन पर हैं. दोनों ही दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं.
दरअसल, परमाध्यक्ष शिवानंद ने कहा कि अनशन के शुरुआती दौड़ में सिर्फ 5 गिलास पानी पिएंगे, धीरे-धीरे इसे भी कम कर देंगे. उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार उनकी मांगें मान रही है, उनके आश्रम को मिली पुलिस सुरक्षा भी हटा ली गई. अब दिल्ली में उनके शिष्यों को मरने के लिए लावारिस छोड़ दिया गया है.