हरिद्वार:अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार केंद्र सरकार ने बुधवार को ट्रस्ट का गठन कर दिया. इस ट्रस्ट में राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रमुख संत युगपुरुष स्वामी परमानंद को भी शामिल किया गया है. युगपुरुष स्वामी परमानंद की गिनती देश के बड़े संतो और विद्वानों में की जाती है. स्वामी जी के कई शिष्य भी वेद-वेदांत के बड़े जानकार हैं. साध्वी ऋतंभरा भी उनकी शिष्य हैं.
स्वामी परमानंद ने राम जन्मभूमि आंदोलन को नई दिशा और तेवर दिए थे. स्वामी परमानंद बेहद सरल स्वभाव के सहज संत हैं. वेदों के प्रखंड विद्वान परमानंद ने दुनिया के कई देशों में वेदों का प्रचार किया. अमेरिका में साल 2000 में हुए विश्व के आध्यात्मिक नेताओं के विश्व शांति शिखर सम्मेलन में उन्हें संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया था.
पढ़ें-कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी तैयार कर रहा इंडियन बटर ट्री पौधे, निकल रहा कोलेस्ट्रॉल फ्री तेल