सरकार के आश्वासन के बाद माने स्वामी आत्मबोधानंद, तोड़ा 192 दिनों से जारी अनशन - स्वामी आत्मबोधानंद ने आश्वासन पर तोड़ा 192 दिनों से जारी अनशन
2019-05-04 17:57:43
स्वामी आत्मबोधानंद ने आश्वासन पर तोड़ा 192 दिनों से जारी अनशन
हरिद्वार:गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए पिछले 192 दिनों से अनशन कर रहे स्वामी आत्मबोधानंद ने अनशन समाप्त कर लिया है. जिला प्रशासन और एनएमजीसी की टीम की मौजूदगी में ब्रह्मचारी ने मातृसदन में अनशन तोड़ा. बताया जा रहा है कि सरकार के आश्वासन के बाद आत्मबोधानंद ने ये फैसला लिया है.
इन मांगों पर अड़े थे स्वामी आत्मबोधानंद
- गंगा की अविरलता निर्मलता.
- जिस्टिस मालवीय समिति के एक्ट को संसद में पारित करना.
- गंगा में अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना.
- गंगा पर बने सभी बांध परियोजनाओं को निरस्त करना.
बता दें कि स्वामी सानंद गंगा की अविरलता और निर्मलता को बरकरार रखने के लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे. इन्हीं मांगों की वजह से 87 साल की उम्र में अनशन करते हुए उन्होंने प्राणों की आहुति दे दी. स्वामी सानंद ने गंगा नदी की स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खत लिखकर खूब खरीखोटी सुनाई थी, लेकिन उनकी गंगा से जुड़ी मांगे पूरी नहीं हुईं.