उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने जमकर किया हंगामा, दी आंदोलन की चेतावनी

किसानों ने बकाया भुगतान की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान किसानों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी न तो शुगर मिल प्रबंधक और न ही प्रशासन उनकी सुनने को तैयार है.

गन्ना किसानों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 21, 2019, 11:29 PM IST

हरिद्वार:चीनी मिलों द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान न मिलने से किसानों में एक बार फिर से आक्रोश है. जिसके चलते आज गन्ना किसानों ने पहले शुगर मिल परिसर और उसके बाद गन्ना समिति कार्यालय जाकर जमकर हंगामा किया. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो उन्हें बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.


आज हरिद्वार देहात के हजारों किसानों ने 35 करोड़ से अधिक का बकाया भुगतान न होने को लेकर शुगर मिल मालिकों के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों ने बकाया भुगतान की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान किसानों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी न तो शुगर मिल प्रबंधक और न ही प्रशासन उनकी सुनने को तैयार है. किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर झूठ बोल कर किसानों को मूर्ख बनाने के आरोप लगाया है.


किसानों का कहना है कि उनके अधिकारी उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सालों साल तक किसानों की करोड़ों की बकाया राशि मिल की तरफ रहती है, लेकिन उस पर किसान को कोई ब्याज नहीं मिलता है. किसानों ने कहा कि ये सीधे-सीधे धारा 170 और उप धारा 4 का उल्लंघन है. जिसके तहत संबंधित डिफॉल्टर को गिरफ्तार किया जा सकता है.


गन्ना कार्यालय समिति पर हंगामा करते हुए किसानों ने आज एक बार फिर से अधिकारियों को ज्ञापन दिया. साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द बकाया गन्ना भुगतान की मांग की. किसानों ने मिल मालिकों और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द उनका भुगतान नहीं किया गया तो किसानों को बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details