हरिद्वार:चीनी मिलों द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान न मिलने से किसानों में एक बार फिर से आक्रोश है. जिसके चलते आज गन्ना किसानों ने पहले शुगर मिल परिसर और उसके बाद गन्ना समिति कार्यालय जाकर जमकर हंगामा किया. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं किया गया तो उन्हें बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.
आज हरिद्वार देहात के हजारों किसानों ने 35 करोड़ से अधिक का बकाया भुगतान न होने को लेकर शुगर मिल मालिकों के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों ने बकाया भुगतान की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान किसानों ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी न तो शुगर मिल प्रबंधक और न ही प्रशासन उनकी सुनने को तैयार है. किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर झूठ बोल कर किसानों को मूर्ख बनाने के आरोप लगाया है.