हरिद्वार: तीर्थनगरी में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां गुरुवार को कोई अपनी 4 दिन की नवजात बच्ची को हरकी पैड़ी के पुल पर लावारिस छोड़ कर फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है.
बता दें कि शुक्रवार सुबह लोगों ने हरकी पौड़ी के पुल की सीढ़ियों पर एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी. मौके पर पहुंचे राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर देखा कि एक नवजात बच्ची सीढ़ियों पर रो रही है. आसपास पता करने पर कोई भी बच्ची के बारे में जानकारी नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. बच्ची की उम्र करीब चार दिन बताई जा रही है.