उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

फिर एक बार ममता हुई शर्मसार, 4 दिन की नवजात को हरकी पैड़ी पर छोड़कर चले गए मां-बाप - Lavaris

हरकी पौड़ी के पुल की सीढ़ियों पर कोई अपनी 4 दिन की नवजात बच्ची को छोड़ कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचा दिया है. फिलहाल बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है.

चार दिन की नवजात बच्ची को हरकी पैड़ी में छोड़ गए मां-बाप.

By

Published : Jul 5, 2019, 2:47 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 3:17 PM IST

हरिद्वार: तीर्थनगरी में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां गुरुवार को कोई अपनी 4 दिन की नवजात बच्ची को हरकी पैड़ी के पुल पर लावारिस छोड़ कर फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है.

बता दें कि शुक्रवार सुबह लोगों ने हरकी पौड़ी के पुल की सीढ़ियों पर एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी. मौके पर पहुंचे राहगीरों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर देखा कि एक नवजात बच्ची सीढ़ियों पर रो रही है. आसपास पता करने पर कोई भी बच्ची के बारे में जानकारी नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. बच्ची की उम्र करीब चार दिन बताई जा रही है.

गौर हो कि हरिद्वार में बच्चों को छोड़े जाने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार कलयुगी मां-बाप अपने बच्चों को यहां छोड़ कर गायब हो चुके हैं.

ये भी पढ़े:Budget 2019: टैक्स के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानें आप पर कितना पड़ेगा फर्क

कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि हर की पौड़ी पर एक नवजात बच्ची पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बच्ची को स्वस्थ बताया है. बच्ची तकरीबन 4 दिन की बताई जा रही है. वहीं अब पुलिस बच्ची के परिजनों और बच्ची को छोड़े जाने के कारणों का पता लगा रही है.

Last Updated : Jul 5, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details