उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार पुलिस को स्नेचरों की खुली चुनौती, चंद घंटे में दो महिलाओं की चेन लूटी - हरिद्वार पुलिस चेन स्नेचिंग जांच

हरिद्वार में चेन स्नेचिंग की दो वारदात चंद घंटों के अंदर हुई हैं. भगत सिंह चौक क्षेत्र में महिला अपने घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान लाल बाइक पर सवार लुटेरों ने उसके गले की चेन लूट ली. पुलिस अभी इस लूट की तफ्तीश कर ही रही थी कि चंद घंटों के अंदर ज्वालापुर इलाके में एक कार्यक्रम में आई महिला को चेन स्नेचर ने निशाना बना लिया. दोनों ही घटनाएं लाल बाइक सवार और लाल टी-शर्ट पहने लुटेरे ने अंजाम दी हैं.

Haridwar Hindi News
हरिद्वार अपराध समाचार

By

Published : Aug 3, 2022, 7:00 AM IST

Updated : Aug 3, 2022, 10:33 AM IST

हरिद्वार: मंगलवार को धर्मनगरी हरिद्वार में बाइक सवार दो चेन लुटेरों ने वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी. पहले रानीपुर कोतवाली क्षेत्र तो उसके कुछ घंटे बाद ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला के गले से चेन झपट दोनों लुटेरे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. दोनों ही घटनाओं में पीछे बैठे लुटेरे ने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस में चिकित्सक की पत्नी की चेन लूटने की वारदात में जांच शुरू कर दी गई है.

होटल में कार्यक्रम में आई थी महिला: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एम्स ऋषिकेश में बतौर फिजीशियन के पद पर तैनात भीम दत्त सेमवाल मंगलवार देर शाम एक कार्यक्रम में परिवार के साथ कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित एक होटल में आए थे. इसी दौरान उनकी पत्नी मेघा जो कि गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कार्यरत हैं, अपनी सहेली कंचन के साथ होटल से निकलकर पास में ही स्थित एक मेडिकल स्टोर में दवा लेने गई थीं.
ये भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, ट्रांसफार्मरों को मिनटों कर देते थे साफ

दवा लेकर आते समय लूटी चेन: इसी दौरान जब वह स्टोर से बाहर निकलीं तो मुख्य सड़क पर स्थित ऑक्टेव शोरूम के बाहर पीछे से बाइक पर आए युवकों ने उनके गले से करीब डेढ़ तोला की सोने की चेन उड़ा ली. इससे पहले वह कुछ समझ पातीं बाइक चालक फरार हो गए. मेघा की सहेली ने लोगों को रोक बाइक का पीछा भी करने को कहा. लेकिन कोई उनके साथ जाने को तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद उन्होंने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी चाही, लेकिन समय अधिक होने के कारण दुकानें बंद हो चुकी थीं. अब पुलिस ने महिला की तहरीर ले ली है. पुलिस का कहना है कि बुधवार सुबह दुकानों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर अपराधियों का पता लगाया जाएगा.

क्या कहती हैं पीड़िता: चेन स्नेचर्स का शिकार बनी मेघा का कहना है कि वह मेडिकल स्टोर में दवाई लेने गई थीं. जब दुकान से बाहर निकलीं तो पीछे से बाइक पर आए दो लुटेरों ने उनके गले से चेन लूट ली और भाग गए. बाइक पर पीछे बैठे युवक की उम्र करीब 26 से 27 साल की होगी. उसने मेहरून कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी. जिसके बाद उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.

पीड़िता के साथ आई उनकी सहेली कंचन का कहना है कि बार-बार इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस मौके पर आई रिपोर्ट लिखी और चल दी. ना फुटेज देखे, कह दिया दुकानें बंद हैं. उनका कहना है कि उन्होंने रास्ते में जा रहे लोगों को उनके साथ चल कर लुटेरों को पकड़ने को भी कहा. लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में चोरों ने किया पुलिस की नाक में दम, दो घरों पर किया हाथ साफ

चंद घंटों में दूसरी वारदात: पुलिस को अंदेशा है कि बाइक सवार जिन दो लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उन्होंने ही चंद घंटे पहले कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में भी चेन स्नेचिंग की घटना की थी. क्योंकि उसमें भी यही बात सामने आई थी कि बाइक पर पीछे बैठे जिस व्यक्ति ने चेन लूटी है, उसने लाल रंग की ही टी-शर्ट पहनी हुई थी. अब पुलिस संयुक्त रूप से कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के साथ रानीपुर में हुई वारदात की भी कड़ियां जोड़ लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

CCTV से खुलेगा चेन स्नेचर्स का राज: कोतवाली रानीपुर पुलिस के लाख दावों के बावजूद क्षेत्र में न तो वारदातें रुक रही हैं और ना ही पूर्व में हुई कई वारदातों का अभी तक खुलासा हुआ है. मंगलवार शाम बाइक सवार दो लुटेरों ने घर से निकली एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए. इस घटना से इलाके की पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी तलाश शुरू कर दी है.

भगत सिंह चौक इलाके में भी हुई चेन स्नेचिंग: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में कांवड़ मेले के दौरान हुई चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों को अभी तक पकड़ना तो दूर पुलिस उनका सुराग तक नहीं लगा पाई थी कि मंगलवार शाम भगत सिंह चौक के पास एक और चेन लूटने की घटना हो गई. लूट को अंजाम देकर लुटेरों ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं. भगत सिंह चौक की तरफ से एक महिला पैदल भेल सेक्टर एक की तरफ जा रही थी. तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों में से पीछे बैठे युवक ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली.
ये भी पढ़ें: किन्नर के साथ स्कूटर पर घूम रहा था पति, पत्नी ने सरेराह चप्पलों से की पिटाई

लाल टी-शर्ट और लाल बाइक है क्लू: महिला ने शोर मचाया, पर आरोपित पलक झपकते ही फरार हो गए. पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद रानीपुर कोतवाली में तैनात दारोगा मनोज सिरोला मौके पर पहुंचे. महिला ने पुलिस को बताया कि युवक लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार थे. वह बस इतना ही देख पाई. पुलिस ने महिला से जानकारी लेने के बाद आस पास के क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. बाइक की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है. वहीं, रानीपुर कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा ने बताया कि चेन स्नेचरों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Aug 3, 2022, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details