उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरिद्वार: शाही शादी को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात किये गये पुलिसकर्मी, कांग्रेस ने कसा तंज - Haridwar News

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे की शाही शादी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की है. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि शादी में पहुंचने वाले वीवीआईपी और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

शाही शादी के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर.

By

Published : Oct 14, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 8:49 PM IST

हरिद्वार: सतपाल महाराज के बेटे सुयश और रीवा की राजकुमारी की शाही शादी को लेकर धर्मनगरी में गहमागहमी तेज है. शादी में पहुंचने वाले वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हरिद्वार पुलिस-प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. शाही शादी में पहुंचने वाले मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं.

शाही शादी के लिए पुलिस प्रशासन ने कसी कमर.

शादी समारोह में पहुंचने वाले मेहमानों में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित उत्तराखंड सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा इस शाही शादी में कई राज्यों के राज्यपाल के अलावा राजनीति और फिल्म जगत के सितारे भी शिरकत करेंगे.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे की शाही शादी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि शादी में पहुंचने वाले वीवीआईपी और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

उन्होंने बताया कि यहां पहुंचने वाले मेहमानों की भीड़ को देखते हुए सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. हाईवे पर जाम की स्थिति न बने इसे लेकर भी ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. जिससे यहां आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

पढ़ें-चाकू की नोक पर नाबालिग से कुकर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

वहीं सतपाल महाराज के बेटे की शाही शादी पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस नेता अशोक शर्मा का कहना है कि महाराज बड़े लोगों में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि स्वच्छता का संदेश देने वाले प्रधानमंत्री को ये देखना चाहिए कि इन शाही शादियों के बाद सफाई व्यवस्था का क्या हाल होता है? उन्होंने कहा कि शाही शादियों के बाद सफाई व्यवस्था चरमरा जाती है. जिसके बाद नगर निगम को ही सब सफाई करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के पास इतने पर्याप्त साधन नहीं होते कि वह इतनी बड़ी शाही शादी के बाद होने वाली गंदगी को तुरंत साफ कर सके.

Last Updated : Oct 14, 2019, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details