हरिद्वार: सतपाल महाराज के बेटे सुयश और रीवा की राजकुमारी की शाही शादी को लेकर धर्मनगरी में गहमागहमी तेज है. शादी में पहुंचने वाले वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हरिद्वार पुलिस-प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. शाही शादी में पहुंचने वाले मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं.
शादी समारोह में पहुंचने वाले मेहमानों में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित उत्तराखंड सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल हैं. इसके अलावा इस शाही शादी में कई राज्यों के राज्यपाल के अलावा राजनीति और फिल्म जगत के सितारे भी शिरकत करेंगे.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे की शाही शादी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि शादी में पहुंचने वाले वीवीआईपी और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.