उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दीपावली पर पुख्ता किए सुरक्षा के इंतजाम, बाजारों में भारी पुलिस बल तैनात - हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई

हरिद्वार में दीपावली के मद्देनजर जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारी भीड़ को देखते हुए बाजारों में संबंधित अधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

दीपावली के मद्देनदर सुरक्षा के इंतजाम.

By

Published : Oct 24, 2019, 5:27 PM IST

हरिद्वार:दीपावली के मद्देनजर बाजारों में भीड़ जुटने लगी है. जनपद हरिद्वार में भी दीपावली की खरीदारी को लेकर बड़ी संख्या में लोग बाजार पहुंच रहे हैं. बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं.

दीपावली के मद्देनदर सुरक्षा के इंतजाम.

हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी का कहना है कि बिना लाइसेंस के किसी भी दुकानदार को पटाखे बेचने नहीं दिया जाएगा. शहर में खुले मैदान में पटाखों का बाजार लगाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. बाजारों की सुरक्षा के लिए सिटी मजिस्ट्रेट समेत सभी संबंधित अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है.

पढ़ें:भाजपा ने कही निर्दलीयों का समर्थन लेने की बात, कांग्रेस ने लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप

वहीं, एसएसपी सेंथिल अबुदई का कहना है कि पूरे जिले के बाजारों में लगातार गश्त की जा रही है. बाजारों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को भी दीपावली की सुरक्षा में तैनात किया गया है. साथ ही कहा कि पुलिस द्वारा कहीं भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details