उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

गंगा में डूबे किशोर की तलाश जारी, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

हरिद्वार में एक किशोर के गंगा में डूब गया. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सूचना के ढाई घंटे बाद पुलिस घटनास्ठल पर पहुंची.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Oct 16, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 1:22 PM IST

हरिद्वार:एक किशोर के गंगा में डूबने की खबर से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि किशोर अपने दोस्तों के साथ डैम कोठी स्थित ओम पुल पर घूमने गया था. सूचना पर पहुंची जल पुलिस ने काफी देर तक गंगा में सर्च अभियान चलाया. लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.

गंगा में डूबे किशोर की तलाश जारी.

परिजनों का कहना है कि, देर शाम बच्चे ओम पुल पर घूमने गए थे. जिसके बाद वे सभी गंगा में नहाने लगे. नहाते समय उनमें से देवांश मलिक, निवासी बिल्केश्वर कॉलोनी गंगा में डूब गया. जल पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन के बाद भी देवांश का कुछ पता नहीं चल पाया. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सूचना के ढाई घंटे बाद पुलिस घटनास्ठल पर पहुंची. एसएसपी के दबाव बनाने के बाद पुलिस ने अपना कार्य करना शुरू किया. पुलिस की रेस्क्यू टीम दो घंटे गंगा में खोजबीन करने के बाद वापस लौट गई.

पढ़ें:आप के प्रदेश अध्यक्ष को आयोग ने भेजा नोटिस, एसएस कलेर ने कहा- हम डरने वाले नहीं है

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा कि गुरुवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक किशोर गंगा में डूब गया है. मामले की सूचना मिलते ही जल पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर की तलाश में जुट गई. लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू अभियान सफल नहीं हो पाया. जिसके बाद सुबह दोबारा जल पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

Last Updated : Oct 16, 2020, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details