उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठा संत समाज - धारा 370 हटाने की मांग

धर्मनगरी से सभी संत जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने और जनसंख्या नियंत्रण कानून पारित कराने को लेकर एकजुट हो गये हैं. साधु-संतों ने सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठाई है.

धरने पर बैठा संत समाज.

By

Published : Mar 1, 2019, 4:45 PM IST

हरिद्वार: पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. धर्मनगरी हरिद्वार में भी सभी संतों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठायी है. सभी साधु-संत जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर तीन दिवसीय धरने पर बैठ गए हैं. साधु संतों ने कहा कि देश हित में धारा 370 को तुरंत हटा दिया जाना चाहिए.

धरने पर बैठा संत समाज.


धर्मनगरी से सभी संत जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने और जनसंख्या नियंत्रण कानून पारित कराने को लेकर एकजुट हो गये हैं. साधु-संतों ने सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठाई है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता बाबा हठयोगी ने इस बारे में कहा कि धारा 370 के कारण देश टूटने की कगार पर है.


बाबा हठयोगी ने कहा कि राम मंदिर के बनने में भले ही देरी हो जाये लेकिन सरकार को सबसे पहले कश्मीर से सबसे पहले धारा 370 हटानी चाहिए. वहीं इस मामले में महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि देश के संत राष्ट्रवादी हैं और चाहते वे चाहते हैं कि आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए धारा 370 हटाई जाये. उन्होंने कहा कि ही देश में बढ़ती जनसंख्या के कारण कई समस्याएं पैदा हो रही हैं. जिसे देखते हुए देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना बहुत आवश्यक है.


महामंडलेश्वर कपिल मुनि ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 से अलगाववादियों को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर से धारा 370 नहीं हटाई जाएगी, तब तक आतंकवाद पर रोक नहीं लगाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details