हरिद्वार: औद्योगिक नगरी भेल से सटे पूर्वी नाथ-नगर में एक घायल सांभर के आने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ इस सांभर के आने की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने घायल सांभर को जाल में फंसा कर काबू किया और उपचार के लिए उसे अपने साथ ले गए.
पढे़ं- संघ दर्शन कार्यक्रम में 22 शाखाओं ने लिया हिस्सा, सुरक्षा के किये गये कड़े इंतजामात
औद्योगिक नगरी भेल से सटे इलाकों में जंगली जानवरों की लगातार दस्तक से यहां के निवासी परेशान हैं. आज पूर्वी नाथ नगर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब एक लहूलुहान हालत में एक सांभर घर में घुस गया. सांभर काफी डरा हुआ था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सांभर के आने की सूचना वन विभाग की टीम को दी.
रिहायशी इलाके में घुसा सांभर सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल सांभर को उपचार दिया और उसके बाद सांभर को अपने साथ ले गई. वन विभाग की टीम ने बताया कि सांभर के स्वस्थ होने के बाद उसको जंगल में छोड़ दिया जाएगा. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सांभर को किसी जानवर ने घायल किया है.