हरिद्वार: महाराष्ट्र में सियासी हालात चरम पर हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. इसी बीच शिवसेना बीजेपी के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठापटक को लेकर उत्तरप्रदेश के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शिवसेना पर करारा वार किया है. साक्षी महाराज ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद शिवसेना अपनी जीवन भर की कमाई को मिट्टी में मिला रही है.
साक्षी महाराज ने शिवसेना पर साधा निशाना, महाराष्ट्र के सियासी समीकरण पर कही ये बातें - Unnao MP Sakshi Maharaj
साक्षी महाराज ने कहा कि भाजपा पर विधायकों की खरीज फरोख्त के झूठे आरोप लग रहे हैं. उन्होंने कहा महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना और बीजेपी गठबंधन को जनादेश दिया है तो शिवसेना को इस जनादेश का सम्मान करना चाहिए.
उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने शिवसेना पर वार करते हुए कहा कि आप व्यवस्था पर विश्वास रखिए महाराष्ट्र में बहुत जल्दी ही बीजेपी की सरकार बनती हुई दिखेगी. इस वक्त महाराष्ट्र की राजनीति में जो कुछ घटनाक्रम घटित हो रहा है उससे शिवसेना अपनी जीवन भर की कमाई को मिट्टी में मिला रही है. जिसके कारण देशभर में शिवसेना की किरकिरी हो रही है. उन्होंने कहा कि इस वक्त शिवसेना में एक गुट है जो घुटन महसूस कर रहा है जो जल्द ही शिवसेना छोड़ कर भाजपा के साथ खड़े होने को तैयार हैं.
साक्षी महाराज ने कहा कि भाजपा पर विधायकों की खरीज फरोख्त के झूठे आरोप लग रहे हैं. उन्होंने कहा महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना और बीजेपी गठबंधन को जनादेश दिया है तो शिवसेना को इस जनादेश का सम्मान करना चाहिए. राजनीतिक उठापटक के लिए बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शिवसेना को कटघरे में खड़ा किया है.