हरिद्वार:मंगलवार को धर्मनगरी हरिद्वार के संतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के पालघर में संतों की हत्या पर आक्रोश जताया. संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद ने हत्या मामले में उद्धव ठाकरे सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. संतों ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो लॉकडाउन के बाद वे सभी 13 अखाड़ों की बैठक बुलाकर उद्धव का घेराव करेंगे.
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता संजय चोपड़ा ने कहा जिस तरह से जूना अखाड़े के संतों की निर्मम हत्या की गई है यह सनातन धर्म पर कुठाराघात है. इस तरह की घटनाओं से लगातार सनातन धर्म की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले में महाराष्ट्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है.
पढ़ें-हरिद्वार पहुंचे गंगोत्री धाम के रावल, कपाट खोलने को लेकर कही ये बात