हरिद्वार:लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश दिखाई दे रहा है. जिसके कारण देश के हर कोने से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में साध्वी प्राची का बयान सामने आया है. रविवार को साध्वी प्राची ने हरिद्वार में प्रेस कॉफ्रेंस कर भारत सरकार से सुरक्षा की मांग की.
हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की लखनऊ में हुए दिनदिहाडे़ हत्या के बाद पूरे देश भर में आक्रोश है. जिसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. वहीं इस घटना से भाजपा की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची भी घबरा गई हैं. साध्वी प्राची भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. रविवार को हरिद्वार प्रेस क्लब बोलते हुए साध्वी प्राची ने भारत सरकार से सुरक्षा की मांग की है.
पढ़ें-देहरादून शहर में नहीं थम रहा डेंगू का आतंक, 55 नये मरीजों में पुष्टि