उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद साध्वी प्राची ने जताई हत्या की आशंका, गृह मंत्रालय से की सुरक्षा की मांग - BJP's fire brand leader Sadhvi Prachi

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद भाजपा की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची भी घबरा गई हैं. साध्वी प्राची भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. रविवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में बोलते हुए साध्वी प्राची ने भारत सरकार से सुरक्षा की मांग की है.

साध्वी प्राची ने गृह मंत्रालय से की सुरक्षा की मांग

By

Published : Oct 20, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 10:48 PM IST

हरिद्वार:लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश दिखाई दे रहा है. जिसके कारण देश के हर कोने से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में साध्वी प्राची का बयान सामने आया है. रविवार को साध्वी प्राची ने हरिद्वार में प्रेस कॉफ्रेंस कर भारत सरकार से सुरक्षा की मांग की.

साध्वी प्राची ने गृह मंत्रालय से की सुरक्षा की मांग

हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की लखनऊ में हुए दिनदिहाडे़ हत्या के बाद पूरे देश भर में आक्रोश है. जिसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. वहीं इस घटना से भाजपा की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची भी घबरा गई हैं. साध्वी प्राची भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. रविवार को हरिद्वार प्रेस क्लब बोलते हुए साध्वी प्राची ने भारत सरकार से सुरक्षा की मांग की है.

पढ़ें-देहरादून शहर में नहीं थम रहा डेंगू का आतंक, 55 नये मरीजों में पुष्टि

साध्वी प्राची ने बताया कि उन्होंने गृहमंत्री को पत्र लिखकर खुद की सुरक्षा की बात कही है. उन्होंने कहा कि कमलेश की हत्या जिहादी कट्टर सोच का नतीजा है. साध्वी प्राची ने कहा कि इस सोच को नेहरू खानदान ने 70 सालों से संरक्षण दिया है. साध्वी प्राची ने ने पीएम मोदी और यूपी सीएम से फतवे जारी करने वालों पर नकेल कसने की बात कही.

पढ़ें-शहर में नहीं थम रहा डेंगू का आतंक, 55 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि

मुजफ्फरनगर नगर दंगों से पहचान बनाने वाली साध्वी प्राची ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बिजनौर जिले के मौलाना अनवारुल हक ने कमलेश तिवारी के साथ-साथ उनका सर कलम करने वाले को 51 लाख रुपए देने की घोषणा की थी. अब कमलेश तिवारी की हत्या के बाद साध्वी प्राची भी असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

Last Updated : Oct 20, 2019, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details