उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पूरा हुआ हरिद्वार सांसद का सपना, बोले- 'मैं रमेश पोखरियाल निशंक...ईश्वर की शपथ लेता हूं...' - मोदी के मंत्री

हरिद्वार से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गये पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली.

निशंक ने ली मंत्रीपद की शपथ.

By

Published : May 30, 2019, 8:02 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून:आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका उत्तराखंड को इंतजार था. हरिद्वार से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गये पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. पिछली बार टीम मोदी में जगह न बना सके निशंक इस बार कामयाब रहे. उत्तराखंड के पांचों सांसदों में से मोदी कैबिनेट-2 में निशंक को मौका दिया गया है. 2014 में अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को केंद्रीय राज्य कपड़ा मंत्री का पद सौंपा गया था.

गौर हो कि नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें राष्ट्रपति भवन परिसर में प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. इस बार कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने शपथ ली. तीसरे नंबर पर अमित शाह रहे. पहली बार शाह केंद्रीय कैबिनेट में शामिल हो रहे हैं. इससे पहले वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभाल रहे थे.

वहीं, देश के इस मेगा इवेंट के लिये राष्ट्रपति भवन में गणमान्य व्यक्तियों का जमावड़ा लगा है. केंद्रीय कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के लिये नेता, उद्योगपती और फिल्मी दुनिया के सेलिब्रिटीज पहुंचे हैं. समारोह में करीब 6000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है.

इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह भी पहुंचे हैं.

वहीं, बॉलीवुड से अभिनेत्री कंगना रनौत, गायिका आशा भोंसले व सुपरस्टार रजनीकांत भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी पत्नी नीता अंबानी समेत राष्ट्रपति भवन पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details