उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

खराब मौसम से किसान परेशान, सता रहा है फसल खराब होने का डर - Rain and hail warning issued

जिले में रुक-रुक कर बारिश जारी है.किसानों को साल भर की मेहनत से तैयार फसल को काटने का इंतजार है. वहीं अगर लगातार बारिश होती रही तो खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी. जिसे लेकर किसान काफी चिंतित हैं.

खेतों में लहरा रही गेहूं की फसल.

By

Published : Apr 17, 2019, 2:10 PM IST

हरिद्वार: जिले में रुक-रुक कर बारिश जारी है. बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिल रही है. लेकिन स्थानीय किसानों के चेहरों पर बारिश को लेकर चिंता बढ़ गयी है. किसानों को साल भर की मेहनत से तैयार फसल को काटने का इंतजार है. वहीं अगर लगातार बारिश होती रही तो खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी. जिसे लेकर किसान काफी चिंतित हैं.

जानकारी देते किसान.

बता दें कि खराब मौसम के चलते किसानों के नुकसान की संभावना पहले से ही बढ़ी हुई है. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है.
वहीं किसानों का कहना है कि खेतों में गेहूं और सरसों की फसल तैयार खड़ी है. बीतें कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से फसल को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें:हर्षिल घाटी में एक महीने से ठप पड़ी संचार व्यवस्था, लेन-देन को भी तरस रहे पर्यटक

अगर बारिश लगातार होती है तो खेतों में पानी भर जाएगा. जिससे खेतों में तैयार फसल खराब हो जाएगी. जिस वजह से उनको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details