हरिद्वार: जिले में रुक-रुक कर बारिश जारी है. बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिल रही है. लेकिन स्थानीय किसानों के चेहरों पर बारिश को लेकर चिंता बढ़ गयी है. किसानों को साल भर की मेहनत से तैयार फसल को काटने का इंतजार है. वहीं अगर लगातार बारिश होती रही तो खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी. जिसे लेकर किसान काफी चिंतित हैं.
बता दें कि खराब मौसम के चलते किसानों के नुकसान की संभावना पहले से ही बढ़ी हुई है. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है.
वहीं किसानों का कहना है कि खेतों में गेहूं और सरसों की फसल तैयार खड़ी है. बीतें कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से फसल को नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है.