हरिद्वार:जिले के रिहाइशी इलाकों में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हरिद्वार का भेल क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे होने के कारण हाथी, गुलदार और अजगर आए दिन सड़कों पर नजर आते हैं. शनिवार देर रात भेल चिकित्सालय के सामने एक विशालकाय अजगर सड़क पर घूमता दिखाई दिया. जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया.
लॉकडाउन के चलते इस क्षेत्र में आवाजाही कम होने की वजह से अजगर रेंगते हुए बीच सड़क पर पहुंच गया. वहीं हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र में भी एक गुलदार ने पार्क क्षेत्र से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र में दस्तक दी जो कैमरे में कैद हो गया. राजाजी टाइगर रिजर्व से लगे होने के कारण इस क्षेत्र में लगातार जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं.
हरिद्वार में अजगर दिखने से सहमे लोग. यह भी पढ़ें:लोक कलाकारों की आजीविका के लिए 'काल' बना कोरोना, मंत्री सतपाल महाराज ने दिया भरोसा
वन प्रभाग द्वारा जंगली जानवरों को रोकने के लिए लाख दावे किए जाते हैं, लेकिन वन प्रभाग जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने में नाकाम साबित होता है. शनिवार देर रात विशालकाय अजगर सड़क पर घूमता देख वहां से गुजर रहे लोगों ने उसका वीडियो बना लिया.
गनीमत रही लॉकडाउन के चलते इस क्षेत्र में लोगों का आवागमन बहुत कम है, जिस वजह से अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और कुछ देर तक सड़क पर रेंगते हुए वापस जंगल में चला गया. वहीं उत्तरी हरिद्वार में लगातार गुलदार आबादी क्षेत्र में आ रहे हैं. इस वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.