हरिद्वार:पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी सोमवार सुबह तड़के अचानक हरिद्वार पहुंचे. सूत्रों के अनुसार हर की पैड़ी पर अपने किसी रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हरिद्वार पहुंचे थे. हालांकि इसकी सूचना किसी को नहीं दी गई. वहीं, बताया जा रहा है चन्नी के कार्यक्रम की सूचना पुलिस को भी रात तक नहीं थी. सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी अपने काफिले के साथ हर की पैड़ी पहुंचे.
हरिद्वार पुलिस को भी नहीं चला पता: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हरिद्वार आने के बारे में हरिद्वार के कोतवाली इंचार्ज राकेन्द्र कठैत ने बताया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण एक मुख्यमंत्री के तौर पर ना तो उनका कोई प्रोटोकोल आया था और ना ही पहले से कोई जानकारी मिली थी. जब वे हर की पैड़ी पहुंचे तो तब जाकर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को पता चला. इसके बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई थी.