उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देश का सबसे बड़ा चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. 11 अप्रैल को देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है.

पोलिंग पार्टियां रवाना.

By

Published : Apr 10, 2019, 5:43 PM IST

पौड़ी/अल्मोड़ा /रुद्रप्रयाग /चम्पावत /हल्द्वानी/हरिद्वार: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. 11 अप्रैल को देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इसी क्रम में गुरुवार को उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग होने वाली है. जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को लगातार रवाना किया जा रहा है और कई पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं.

पोलिंग पार्टियां रवाना.

पौड़ी लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार को 588 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. कार्मिक प्रबंधन की नोडल अधिकारी दीप्ति सिंह ने बताया कि इस बार जनपद पौड़ी में 2 महिला बूथों का भी निर्माण किया गया है. जिसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर सुरक्षाकर्मियों तक की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई है.

अल्मोड़ा में बुधवार को 712 पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और वीवीपैट के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि अल्मोड़ा में कुल 876 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं. जिसमें प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.

पढ़ें:राज दरबार से जनता दरबार तक, टिहरी लोकसभा सीट का पूरा गुणा-भाग

रुद्रप्रयाग में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को 345 पोलिंग पार्टियां को रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री के साथ उनके मतदान स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया है. देर शाम तक सभी पार्टियां अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगी.

चम्पावत में लोकसभा चुनाव को लेकर गोरल चैड मैदान से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. एसपी धीरेन्द्र गुन्ज्याल ने बताया कि चम्पावत जिले में 1900 कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. जिसमें पुलिस के साथ एसएसबी, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, पीआरडी, होम गार्ड की ड्यूटी लगायी गयी है.

वहीं, हल्द्वानी में लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए 919 पोलिंग पार्टियां को एमबीपीजी कॉलेज से रवाना किया गया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि नैनीताल जिले को 32 जोन और 87 सेक्टर में बांटा गया है. जिनपर मतदान के लिए 5673 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए हरिद्वार में भी प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि हरिद्वार लोकसभा सीट में कुल 1675 मतदान केंद्र पर हैं. जिनपर मतदान कराने के लिए करीब 15000 कर्मचारियों को तैनात किया गया है. दीपक रावत ने बताया कि बुधवार को सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details