हरिद्वार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहृलाद मोदी गुरुवार को गुजराती समाज के साधु-संतों के कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर बनने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अब तो मुस्लिम समुदाय भी राम मंदिर निर्माण के पक्ष में आवाज उठाने लगे हैं. ऐसे में जल्द ही राम मंदिर का निर्माण होगा.
राम मंदिर पर PM मोदी के भाई का बयान, कहा- अब विरोधी भी पक्ष में, जल्द होगा निर्माण - Haridwar Latest News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहृलाद मोदी का कहना है कि राम मंदिर के लिए यह समय सबसे ज्यादा सटीक है क्योंकि अब विरोधी भी समर्थन में हैं. ऐसे में जल्द से जल्द राम मंदिर बने सबकी यही आशा है.
राम मंदिर पिछले कई सालों से विवादों में रहा है. अयोध्या राम मंदिर का मामला अब धीरे-धीरे अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचता दिख रहा है. अयोध्या के बाबरी मस्जिद-राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि नवंबर में ही इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट फैसला दे सकता है.
राम मंदिर के मामले पर बोलते हुए प्रहृलाद मोदी ने कहा कि उनका मानना है कि राम मंदिर के लिए यह समय सबसे ज्यादा सटीक है क्योंकि अब राम मंदिर का विरोधी माने जाने वाला समुदाय भी राम मंदिर के समर्थन में है. ऐसे में जल्द से जल्द राम मंदिर बने सबकी यही आशा है.