हरिद्वार: नगर में 10 जून को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोल पंप कर्मियों से हुई 33 लाख 56 हजार रुपए की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, आरोपियों के पास से पुलिस ने 23 लाख की नगदी समेत घटना में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल और एक तमंचा बरामद किया है.
जानकारी देते एसएसपी जन्मेजय खंडूरी. आपको बता दें कि 10 जून को मंगलौर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी कैश लेकर रुड़की बैंक में जमा कराने गए थे. इसी दौरान गंग नहर पटरी पर दो मोटर साइकिल पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने कर्मचारियों की आंख में मिर्ची पाउडर डाला और तमंचे के बल पर 33 लाख 56 हजार की रकम लूट ली थी. घटना के संबंध में पेट्रोल पंप स्वामी भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल की ओर से मंगलौर कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया था.
जनपद की सबसे बड़ी लूट होने के चलते पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से सरहदी जनपदों में बैरियर लगाए गए. और घटना के संबंध में सूचना फ्लैश कर जगह-जगह नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था.
हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर मामले को लेकर मंगलौर सीओ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और कई अन्य पुलिस टीमें बनाई गई थी. पुलिस टीमों ने पेट्रोल पंप के रास्ते पर लगे सीसीटीवी के जरिए संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखाना शुरू की. साथ ही पुलिस टीमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और देवबंद में भी रवाना की गई.
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राकेश पाल, जितेंद्र वीर सिंह और रामवीर को धर दबोचा साथ ही इनकी निशानदेही पर दो और आरोपियों को दबिश देकर रुड़की से गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई रकम में से 23 लाख की नकदी सहित घटना में इस्तेमाल की गई दो वाहन और एक तमंचा भी बरामद किया.
घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने लूट की घटना की योजना को 1 माह पहले ही बना ली थी. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी ने पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को भी अपने दल में शामिल कर लिया था. शुरुआत में पकड़े गए चारों आरोपी रोशनाबाद में एक किराए के मकान में रहते हैं और सिडकुल में एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं. सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही पुलिस लूट की बाकी बची हुई रकम को भी जल्द ही रिकवर कर लेगी.