उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अध्यापक के घर हुई चोरी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

लक्सर में बीते शनिवार को एक अध्यापक के घर में कुछ अज्ञात शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आज पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

laksar news
अध्यापक के घर चोरी मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : May 29, 2020, 4:25 PM IST

Updated : May 29, 2020, 4:43 PM IST

लक्सर:जिले के मोहल्ला शिवपुरी में 5 दिन पहले अध्यापक के घर पर हुई चोरी मामले में पुलिस ने दूसरे चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के कुछ सामान सहित गुरुवार को गिरफ्तार किया था. इस मामले में आज पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से टीवी, प्रिंटर, गैस सिलेंडर और अन्य सामान बरामद किया है.

अध्यापक के घर चोरी मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार.

बता दें कि लक्सर क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में रहने वाले अध्यापक राकेश चौहान पिछले हफ्ते से अपने पैतृक गांव भदौली, उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद गए हुए थे. 23 मई शनिवार की रात उनके लक्सर स्थित मकान में चोरों ने धावा बोल दिया. शातिरों ने उनके घर में रखा लाखों की कीमत का सामान पार कर लिया. सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने उनके मकान का ताला टूटा देखा तो राकेश चौहान को फोन से घटना की सूचना दी.

यह भी पढ़ें:मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला, कहा- 'सुप्रीम कोर्ट में बताई गईं नई परिभाषाएं'

आनन-फानन में राकेश चौहान लक्सर पहुंचे और घर के अंदर देखा तो उनके होश उड़ गये. अंदर सारा सामान गायब मिला. उन्होंने लक्सर पुलिस को फौरन इस मामले की सूचना दी. जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चोरी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से चोरी किया गया सभी समान भी बरामद कर लिया गया है.

Last Updated : May 29, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details