हरिद्वार:सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित राजा बिस्कुट फैक्ट्री के पास कब्रिस्तान में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी नशे का आदी है और नशे में ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया था.
नशेड़ी ने हत्या को दिया था अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा - haridwar
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, हत्यारोपी विकास नशे का आदी है और वह 2 मई को कब्रिस्तान में नशा करने गया था. इस दौरान अनिल कुमार निवासी शाजहांपुर वहां आता है और विकास द्वारा नशे के लिए जलाई हुई मोमबत्ती को लात मारकर बुझा देता है.
इसी बात पर दोनों में जमकर कहासुनी हो जाती है और तैश में आकर विकास पास पड़ी टाइल्स के टुकड़े से अनिल के सिर पर वार कर देता है. जिससे अनिल की मौके पर मौत हो जाती है.
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि आरोपी विकास पूर्व में भी नकबजनी के मामले में जेल जा चुका है. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है. आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है.