हरिद्वार: सोमवार को सोमवती अमावस्या का स्नान है. इस बार सोमवती अमावस्या दीपावली के अगले दिन पड़ रही है इसलिए इस स्नान का काफी महत्व माना जा रहा है. ऐसा कई सालों बाद हो रहा है कि दिवाली के अगले दिन यानी कल सोमवती अमावस्या पड़ रही है. सोमवती अमावस्या को देखते हुए धर्मनगरी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये गये हैं. संपूर्ण मेला क्षेत्र को 13 जोन और 36 सेक्टर में विभाजित किया गया है. हरिद्वार स्थित कमलदास कुटिया में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व की से पुर्व ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया.
सोमवती अमावस्या के मौके पर लाखों लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचते हैं. जिसके देखते हुए हरिद्वार पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस ने सुरक्षा बंदोबस्त के साथ यहां पहुंचने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं की हैं. ट्रैफिक की समस्या को लेकर भी पुलिस प्रशासन ने काफी तैयारियां की हैं. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए अलग से रूट डायवर्जन प्लान भी तैयार किया गया है.