हरिद्वार: अपने काम करने के अनोखे अंदाज से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत इस पर फिर सुर्खियों में हैं. इस बार दीपक रावत सुर्खियों में किसी काम को लेकर नहीं बल्कि होकर हरिद्वार के दादूपुर बहादराबाद में रहने वाले प्लंबर अमर सिंह की वजह से हैं.
प्लंबर ने DM दीपक रावत को लिखा पत्र, भावुक होकर कही 'मन की बात' - प्लंबर मन की बात
प्लंबर अमर सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उनके द्वारा 11 फरवरी को आधार कार्ड बनवाने में आम लोगों को आ रही परेशानियों को लेकर की गई कार्रवाई करने पर धन्यवाद दिया है.
आपने रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात तो बहुत बार सुनी होगी लेकिन आज हम अपको बताने जा रहे हैं एक प्लंबर की जिलाधिकारी से मन की बात. दरअसल, दादूपुर बहादराबाद के रहने वाले एक प्लंबर अमर सिंह ने हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत के नाम पत्र लिखकर मन की बात कही है.
प्
अमर सिंह ने जिलाधिकारी द्वारा जनता के हित में की गई कार्रवाई पर भावुक होकर अपनी मन की बात साझा करते हुए लिखा है कि कई दिनों से न्याय न होने की वजह से उनका न्याय से भरोषा उठ गया था, लेकिन हरिद्वार डीएम दीपक रावत द्वारा की गई कार्रवाई से उनका भरोसा एक बार फिर से जाग उठा है.