उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कमलेश तिवारी हत्याकांड: हिंदू संगठन के लोगों का फूटा गुस्सा, ISIS का जलाया पुतला - हिंदू जागरण मंच हरिद्वार

कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर हरिद्वार में हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आतंकी संगठन आईएसआईएस का पुतला दहन किया और सरकार से जल्द से इस मामले में कार्रवाई की मांग की.

कमलेश तिवारी हत्याकांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Oct 19, 2019, 5:11 PM IST

हरिद्वार:कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है. हिंदू संगठन के लोग हत्या के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. इसी क्रम में हरिद्वार में भी हिंदू संगठन के लोगों ने शनिवार को आतंकी संगठन आईएसआईएस का पुतला दहन किया. इस दौरान सरकार से इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की. वहीं, जल्द कार्रवाई न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

कमलेश तिवारी हत्याकांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.

हरिद्वार में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर कमलेश तिवारी के हत्या के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष ने सरकार से आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. साथ ही असामाजिक तत्व और धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की.

पढ़ें:हल्द्वानी में डेंगू से अबतक 19 लोगों की मौत, 2487 मरीज अस्पताल में भर्ती

वहीं, कमलेश तिवारी हत्याकांड में न्याय की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक महीने में चार हिंदू नेताओं की हत्या हो चुकी है और सरकार कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं कर रही है. ऐसी घटनाओं से सांप्रदायिक लोगों को बढ़ावा मिलता है. देश का माहौल खराब हो रहा है. इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही इस हत्या का खुलासा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

बता दें कि इस हत्याकांड के मामले में गुजरात के सूरत से तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड यही तीनों थे. हत्या की वजह 2015 में कमलेश तिवारी द्वारा विवादित बयान देना बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details