हरिद्वार: देश में जारी लॉकडाउन के कारण सभी तरह की व्यवसायिक गतिविधियां ठप पड़ गई हैं. लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने कई व्यवसायों को थोड़ी राहत दी है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे व्यवसाय हैं जिनका काम पूरी तरह रुका हुआ है. इन व्यवसायों में बैंक्वेट हॉल, कैटरिंग, टेंट, लाइट, डीजे जैसे व्यवसाय शामिल हैं. इन व्यवसाय के लोगों को लॉकडाउन में ढील मिलने के बावजूद भी कोई राहत नहीं मिली है.
बैंक्वेट हॉल, कैटरिंग, टेंट, लाइट, डीजे जैसे व्यवसायों से जुड़े लोगों ने हरिद्वार के एक बैंक्वेट हॉल में बैठक की और सरकार से मांग की. उनका कहना है कि अन्य व्यवसायी क्षेत्रों की तरह उन्हें भी आर्थिक पैकेज का लाभ मिलना चाहिए. शादी समारोह के व्यवसाय से बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं. अगर जल्दी ही सरकार ने उन्हें राहत नहीं दी तो उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा. इसके लिए सभी व्यवसायी मिलकर जल्दी ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी भेजेंगे.