उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

खुशखबरी: हरिद्वार ऋषिकेश के बीच 1 अगस्त से चलेगी पैसेंजर ट्रेन, ये है टाइम टेबल - हरिद्वार ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन

हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच रोजाना यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. रेलवे धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इन दोनों शहरों के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने जा रहा है. ट्रेन की शुरुआत 1 अगस्त से होगी. और ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िए ये पूरी खबर.

Passenger train
ट्रेन समाचार

By

Published : Jul 29, 2022, 9:15 AM IST

Updated : Jul 29, 2022, 12:51 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार होने के कारण यहां से काफी संख्या में रोजाना श्रद्धालु जहां ऋषिकेश जाते हैं वहीं काफी संख्या में ऐसे स्थानीय लोग भी हैं जो रोजाना हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच ऑटो या बस से सफर करते हैं. इन सभी लोगों की रोजाना की समस्या का समाधान करते हुए मुरादाबाद मंडल ने आगामी 1 अगस्त से हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसकी काफी समय से मांग की जा रही थी.

पहली बार हरिद्वार ऋषिकेश के बीच पैसेंजर ट्रेन: स्थानीय लोगों एवं यात्रियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन ने पैसेंजर रेलगाड़ियां संचालित करने का फैसला लिया है. इस क्रम में अब हरिद्वार से पहली बार ऋषिकेश के लिए पैसेंजर ट्रेन संचालित होने जाएगी. पैसेंजर ट्रेन दिन में दो बार ऋषिकेश का सफर करेगी. इस दौरान ट्रेन मोतीचूर, रायवाला, वीरभद्र होते हुए ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

हरिद्वार से ऋषिकेश को जोड़ेगी पैसेंजर ट्रेन: वरिष्ठ मंडल वाणिज्यक प्रबंधक सुधीर सिंह ने जानकारी दी कि हरिद्वार एवं ऋषिकेश दोनों ही पर्यटक स्थल हैं. आसपास स्थित होने के कारण बहुत से लोग रोजाना दोनों शहरों में जाकर नौकरी करते हैं. अभी तक यह लोग ऑटो या बस के सहारे ही थे. अब इनकी सुविधा के लिए प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया गया है. हरिद्वार से ऋषिकेश और ऋषिकेश से हरिद्वार तक पैसेंजर ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

ये है पैसेंजर ट्रेनों की समय सारिणी: हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ट्रेन सुबह 5:10 बजे और सुबह 10:35 बजे ऋषिकेश के लिए रवाना होंगी. दोनों ट्रेन 6:15 बजे और 11:40 बजे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. दोनों ट्रेनों का संचालन हरिद्वार से एक अगस्त से शुरू किया जाएगा. वहीं ऋषिकेश से पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:50 बजे चलकर 8:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. यह ट्रेन भी एक अगस्त से संचालित होंगी.
ये भी पढ़ें: मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत पॉड कार कराएगी हरिद्वार दर्शन, जानिए खासियत और खर्च

ऋषिकेश चौंदासी हरिद्वार के बीच भी पैसेंजर ट्रेन: वहीं दूसरी ट्रेन ऋषिकेश से शाम 6:25 बजे चलेगी और हरिद्वार शाम 7:30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन का संचालन दो अगस्त से शुरू किया जाएगा. इनके अतिरिक्त हरिद्वार-चौंदासी-हरिद्वार ट्रेन को भी अब ऋषिकेश-चौंदासी-हरिद्वार के बीच संचालित करने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन ऋषिकेश से एक अगस्त को शुरू होगी और चौंदासी से इस ट्रेन का संचालन दो अगस्त से शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Jul 29, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details