उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, हादसों को दे रहे दावत - haldwani

हल्द्वानी में सड़क हादसों को कम करने के लिए सरकार ने ओवरलोड वाहन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. बावजूद इसके आए दिन ओवरलोड वाहन नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.

ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे ओवरलोड वाहन

By

Published : May 20, 2019, 10:23 AM IST

हल्द्वानी: सड़क हादसों को कम करने के लिए सरकार ने ओवरलोड वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. बावजूद इसके आए दिन ओवरलोड वाहन नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. लेकिन पुलिस इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं, एसएसपी सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

जिले में बिना रोक-टोक सड़कों पर भाग रहे ओवरलोड वाहन दुर्घटनाओं का दावत दे रहे हैं. ओवरलोड वाहन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर कारोबार कर रहे हैं. आए दिन ओवरलोड वाहनों की वजह से हादसे होते रहते हैं लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है.

ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे ओवरलोड वाहन.

पढ़ें:दूनवासी भी उठा सकते हैं काफल का लुत्फ, ये नहीं खाया तो क्या खाया

वहीं, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. ओवरलोड वाहनों को बढ़ावा देना पुलिस का मकसद नहीं है. जहां भी ओवरलोडिंग की शिकायत होती है उक्त वाहन के खिलाफ पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details