उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जल्द अपने घर आएंगे राम! अयोध्या दीपोत्सव के बाद हरिद्वार में मनेगी भव्य दिवाली - diwali in haridwar

धर्मनगरी हरिद्वार में संत समाज के लोग इस बार की दीपावली को बड़े ही भव्य रूप में मनाने जा रहा है. संत समाज के लोगों का कहना है कि एस बार फिर दीपावली के मौके पर भगवान राम अपना वनवास पूरा कर अयोध्या में विराजमान होंगे.

भव्य रूप में दीपावली मनाएगा संत समाज.

By

Published : Oct 26, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 10:06 PM IST

हरिद्वार:अयोध्या राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है. इससे पहले ही धर्मनगरी हरिद्वार के संत समाज के लोग इस बार की दीपावली को भव्य रूप में मनाने की तैयारी में है. संत समाज के लोगों का कहना है कि इस बार की दीपावली पर भगवान राम अपना वनवास काटकर एक बार फिर अयोध्या में विराजमान होंगे.

भव्य रूप में दीपावली मनाएगा संत समाज.

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार भगवान राम ने अपने जीवनकाल में कई विपत्तियों का सामना किया. भगवान राम को 14 साल का वनवास भी काटना पड़ा था. इसके बाद दीपावली के दिन भगवान राम असुरों पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापस आए थे. अयोध्या में भगवान राम के आने पर भव्य रुप से दीपावली मनाई गई थी.

पढ़ें:NCRB ने राज्यवार अपराध का आंकड़ा किया जारी, सबसे कम क्राइम में चौथे पायदान पर उत्तराखंड

संत समाज के लोगों का कहना है कि कलयुग में भी भगवान राम वनवास का जीवन बिता रहे हैं. सालों से भगवान राम टेंट में विराजमान हैं. लेकिन अब अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाला है. संत समाज भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपने पक्ष में मानते हुए इस बार की दीपावली को भव्य रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है. संतों का कहना है कि भगवान राम का वनवास पूरा होने वाला है और अब वह अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद गिरि का कहना है कि भगवान राम वनवास से वापस आ रहे हैं. इस बार की दीपावली भव्य होगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि भगवान राम का जन्म यही हुआ था. सुप्रीम कोर्ट ऐतिहासिक फैसला देने वाला है और यह फैसला भगवान राम के पक्ष में होगा. अब जल्द ही राम मंदिर का निर्माण होगा.

श्री निर्मल पंचायती अखाड़े के कोठारी जसविंदर सिंह का कहना है कि इस बार दीपावली के त्योहार को लेकर संत समाज में काफी उत्साह है. त्रेता युग में भगवान राम को 14 साल का वनवास हुआ था और दीपावली के दिन भगवान राम अयोध्या आए थे. कलयुग में भी भगवान राम वनवास में अपना जीवन बिता कर रहे हैं. कई सालों से भगवान राम का अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात चल रही है, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है और वह हमारे पक्ष में होगा.

चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष संजय महंत ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है. अब भगवान राम का मंदिर निर्माण होने वाला है. सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भगवान राम के पक्ष में ही आने वाला है. भगवान राम अभी तक टेंट में विराजमान थे इससे हम काफी दुखी थे. अब सुप्रीम कोर्ट भगवान राम के पक्ष में फैसला सुनाएगा और इससे राम मंदिर का निर्माण जल्दी हो सकेगा. यही कारण है कि अयोध्या में बड़े उत्साह के साथ इस बार की दीपावली मनाई जा रही है.

वहीं, शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य रामानंद ब्रह्मचारी का कहना है कि बहुत जल्द भगवान राम का वनवास पूरा होने वाला है. भगवान राम जल्दी ही अयोध्या में विराजमान हो जाएंगे. जिस टेंट में भगवान राम अयोध्या में निवास कर रहे हैं, अब वहां भव्य मंदिर का निर्माण होगा. जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा की शिष्या पूर्णानंद गिरि ने कहा कि अब भगवान राम अपने भव्य मंदिर का निर्माण करवाएंगे. इस मंदिर निर्माण में संत समाज की बड़ी भूमिका रहेगी.

Last Updated : Oct 26, 2019, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details